कानपुर – होली व रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक आयोजित

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

दिनांक 04 मार्च 2025 को राजेंद्र ऑडिटोरियम हॉल में होली एवं रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं पीस कमेटी के सदस्यों से संवाद हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर महोदय ने की, जिसमें आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश, पीस कमेटी के सदस्यों से संवाद, सामुदायिक भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर, त्योहारों के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार। कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरती जाएगी। शहरवासियों से अपील – शांति और सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल, पश्चिम, पूर्वी) एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। कृपया अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्योहार मनाएं!

UP Police Kanpur Nagar

मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई