UP: पहले पत्नी, फिर पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी; इसलिए दोनों ने मौत को लगाया गले

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बेटी की मौत से गुस्साए मायके वालों ने ससुराल वालों को पीट दिया। ये देख दहशत में आए दामाद ने भी जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Husband who got scared after wife's suicide also committed suicide

आगरा के थाना डौकी के गांव कांकर में विवाहिता ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले आ गए। विवाहिता की लाश को देख वे गुस्से से आग बबूला हो गए। मायके वालों ने बेटी के ससुराल वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। ये देख दामाद ने भी फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

गांव कांकर निवासी लवकुश की पत्नी राखी ने फंदा लगाकर जान दे दी। घरवालों ने जब उसका शव कमरे में लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर मायके वाले पहुंच गए। हत्या का आरोप लगाते हुए राखी के घरवालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान मायके वालों ने लवकुश के घरवालों के साथ मारपीट कर दी। ये देख लवकुश दहशत में आ गया।

लवकुश घर से भाग निकला और खेत में जाकर उसने भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसकी मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।थ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना के पीछे पति-पत्नी में आपसी विवाद बताया जा रहा है। दो दिन पहले ही विवाहिता अपने जीजा के यहां से शादी समारोह में शामिल होकर लौटी थी, तभी से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है। शादी को एक साल हुआ है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई