Amitabh Bachchan: ‘लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, वो वहीं तक रह गया’, वायरल पोस्ट ‘टाइम टू गो’ पर बोले बिग बी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Amitabh Bachchan: कुछ वक्त पहले अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ। इसमें उन्होंने लिखा, ‘जाने का समय हुआ’। इसके बाद उनके रिटायरमेंट के कयास लगाए जाने लगे। एक्टर ने अब इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।

Amitabh Bachchan Breaks Silence On Viral Tweet Time To Go said that he meant it was time for him to go to work

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वे खूब मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं। हालांकि, कई बार उनके पोस्ट फैंस को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों हुआ, जब बिग बी ने एक पोस्ट में लिखा, ‘टाइम टू गो’। इसके बाद फैंस परेशान हो उठे और इस ट्वीट का मतलब पूछने लगे। सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट तक के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, बिग बी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस वायरल पोस्ट पर चुप्पी तोड़ी है और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

केबीसी 16 के प्रोमो में मिला जवाब
अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के प्रोमो में अपने उस ट्वीट पर बात करते दिखे हैं। दरअसल, एक फैन बिग बी से उस पोस्ट का जिक्र करती हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, ‘उसमें एक लाइन थी जाने का समय है, तो उसमें कुछ गड़बड़ी है क्या?’ वहीं, एक अन्य फैन पूछती है- ‘कहां जाने की प्लानिंग थी?’ इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने उस पोस्ट पर जवाब दिया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई