Delhi : तीन महीने से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जोया ने किया पूछताछ में खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में हुए जिम संचालक नादिर शाह हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तीन महीने से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

Delhi: Gangster Lawrence Bishnoi is not using mobile for three months.

पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में हुए जिम संचालक नादिर शाह हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तीन महीने से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। बिश्रोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

इधर, जोया के घर से पिस्टल और 5 कारतूस बरामद हुए हैं।स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जोया खान को ये पता था कि नादिर शाह की हत्या होनी है। उसे हत्या की पूर्व में जानकारी थी। साथ में ये भी पता था कि हत्या कैसे होनी है। उसने सभी शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए थे। हथियार गैंगस्टर हाशिम बाबा के कहने पर उपलब्ध कराए थे।

जोया ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने नादिर शाह की हत्या से पहले ओखला में एक मकान किराये पर लिया था। सभी शूटर इसी मकान में ठहरे हुए थे। शूटर यहां से ही रेकी करने ग्रेटर कैलाश जाते थे। पूरी तरह रेकी करने के बाद ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

जोया यहां रहने वाले शूटरों का भी खर्च उठाती थी। जिस समय नादिर शाह की हत्या की गई, उस समय दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी भी जिम में मौजूद थे। जोया ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसका पति हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में मोबाइल फोन चला रहा था। वह हाशिम बाबा से उस पर बात करती थी। नादिर शाह की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी।

हाशिम बाबा ने जोया को नादिर की हत्या के लिए जेल से ही निर्देश दिए थे। उसके कहने पर जोया ने हथियारों का इंतजाम किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जोया ने पूछताछ में खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने नादिर शाह की हत्या के आदेश दिए।

PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई