Mau Accident: स्कूली वैन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दादी की मौत; पोती और पोता घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी में स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार दादी और पोता- पोती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दादी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Grandmother died and grandson and granddaughter injured in collision school van and bike in mau

मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हुआ। स्कूली वैन की टक्कर से दादी एवं उसके पोता-पोती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दादी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उसके पोता-पोती का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पोते की हालात गंभीर बनी हुई है।

ये है मामला
दुबारी निवासी कौशल कन्नौजिया (20) पुत्र संतू अपनी दादी सुरसतिया (65) देवी पत्नी मुतुर एवं बहन काजल (12) को बाइक से लेकर किसी काम से मधुबन बाजार आया था। इसी बीच एक स्कूली वैन ने उसकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर कॉल कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देख चिकित्सकों द्वारा कौशल एवं उसकी दादी सुरसतिया देवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कौशल का अभी इलाज चल रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई