Ballia News: रिश्तेदार को बाइक से छोड़कर वापस लौट रहा था युवक, नहीं पता था रास्ते में मौत कर रही इंतजार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ballia Road Accident : बलिया जिले में पेड़ से टकराकर बाइक सवार 12वीं के छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपने पड़ोस में आए किसी रिश्तेदार को पहुंचाकर वापस घर लौट रहा था।

बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनवती निवासी प्रिंस राम (18) पुत्र श्रीकांत राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।

ये है मामला
बुधवार को दलित बस्ती में तिलक का कार्यक्रम था। समारोह में शामिल होने के लिए बगल के गांव बभनौली से आए किसी रिश्तेदार को देर रात प्रिंस राम छोड़ने गया था। वापसी में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी बृहस्पतिवार की भोर में पास के ही गांव गोपालपुर कला की महिलाएं जब रोड पर टहलने आईं तब हुई। शव देखकर शोर मचाते हुए महिलाएं अपने गांव में पहुंचीं। जिसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए तो युवक की पहचान ग्राम पंचायत धनौती निवासी प्रिंस राम पुत्र श्रीकांत राम के रूप में हुई।

जैसे ही घटना की सूचना गांव में पहुंची भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक तीन बहनों और दो भाई में चौथे नंबर का था। कक्षा 12वीं का छात्र था। मृतक के पिता शक्ति नगर में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। बड़े भाई अभिषेक की शादी हो गई है, जबकि छोटी बहन ज्योति की शादी नहीं हुई है। घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई