Mohali News: पेट्रोल पंप पर कारिंदों ने बुजुर्ग और उसके बेटे पर हमला, दोनों घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जीरकपुर। पटियाला रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर हवा भरने वाले दो युवकों ने एक बुजुर्ग और उसके बेटे के साथ मारपीट की। झगड़े में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं, लेकिन बुजुर्ग के सिर में ज्यादा चोटें लगी हैं। बुजुर्ग को ढकोली अस्पताल से सेक्टर-32 रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर पड़ताल की जा रही है।

घायल गुरनाम सिंह के बेटे पलविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के साथ राजपुरा से किसी काम से जीरकपुर की तरफ आ रहे थे। जब वह पटियाला रोड पर स्थित सिमरन पंप के नजदीक पहुंचा तो मोटरसाइकल में हवा कम होने के कारण हवा भरवाने के लिए पंप पर रुके तो हवा भरने वाले ने मना कर दिया।

उनसे पहले दो लोग हवा भरवा कर निकले थे। उसके पिता ने कहा कि थोड़ी हवा भर दो बाकी आगे जाकर भरवा लेंगे। वहां मौजूद व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा। जब उसको रोका तो उसने पेंचकश से हमला कर दिया। दूसरे व्यक्ति ने सिर में ईंट से हमला कर दिया। दोनों ने उसके पिता और उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ने उसके पिता के दाड़ी और केस नोचे। झगड़े की पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद है।

पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर जाकर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं। पड़ताल की जा रही है। घायल गुरचरण सिंह का इलाज सेक्टर-32 अस्पताल में चल रहा है। दूसरे घायल का इलाज ढकोली अस्पताल में चल रहा है। दोनों के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। -अशोक कुमार, जांच अधिकारी थाना जीरकपुर।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई