Maharashtra: नगर निगम चुनावों से पहले राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात, महाराष्ट्र में तेज हुई सियासी हलचल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

महाराष्ट्र में दो नेताओं के मुलाकात के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि, एक दिन पहले शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात हुई है, हालांकि ये मुलाकात ये एक विवाह समारोह में हुई है। लेकिन इसे आगामी नगर निगम चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

Raj Thackeray, Uddhav meet at wedding; spark speculation of rapprochement, News in hindi
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात ने राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी है। रविवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में एक शादी समारोह के दौरान दोनों नेता आमने-सामने आए और बातचीत की। यह मुलाकात आगामी नगर निगम चुनावों से पहले गठबंधन की संभावनाओं को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि, अभी तक किसी भी पार्टी ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

बढ़ सकती है नजदीकियां?  
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच लंबे समय से राजनीतिक दूरियां बनी हुई हैं। लेकिन हाल केदो महीनों में यह उनकी तीसरी मुलाकात थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों नेता एक बार फिर एक साथ आ सकते हैं।

शिवसेना से अलग होकर बनाई थी नई पार्टी  
राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना से अलग होकर 2006 में अपनी नई पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बनाई थी। हालांकि, पिछले साल नवंबर महीने में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीटें मिली थीं, जबकि मनसे को एक भी सीट नहीं मिली थी।

क्यों बढ़ रही हैं सियासी अटकलें?  
मुंबई में नगर निगम चुनाव जल्द होने वाले हैं, ऐसे में दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना बढ़ सकती है। वहीं मौजूदा समय में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और सत्ताधारी गठबंधन महायुति में अंदरूनी मतभेद की खबरें भी चल रही हैं। इस सबके बीच दोनों नेताओं की मुलाकात यह संकेत दे रही है कि राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

 PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई