बीएसएफ हेडक्वार्टर के बाहर धमाका: अमृतसर में देर रात ब्लास्ट, आतंकी पासियां ने ली जिम्मेदारी; सेना का इनकार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पिछले साल अमृतसर में लगातार पुलिस थानों के बाहर ग्रेनेड हमले किए गए थे। सभी मामलों में विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां का नाम सामने आया था।

Explosion took place outside Khasa Cantt in Amritsar Happy Pasiya took responsibility
अमृतसर में बीएसएफ हेडक्वार्टर खासा कैंट के गेट नंबर 3 के बाहर शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस व सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं सैन्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी इस बात से पूरी तरह इनकार कर रहे हैं कि किसी भी तरह का कोई ब्लास्ट हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस धमाके की जिम्मेदारी ली गई है। इस पोस्ट में लिखा है कि गेट नंबर 3 के बाहर जो धमाका हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां और गोपी नवाब शहरियों की ओर से ली गई है। इस धमाके की वजह भारत सरकार की ओर से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना है।
 PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई