Jubin Nautiyal Night: जुबिन के गीतों पर झूमे श्रोता, कुर्सियां टूटीं, पुलिस ने फटकारी लाठियां

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जुबिन नौटियाल के गीत सुनकर श्रोता झूम उठे। पीछे की दीर्घा में दर्शक कुर्सियों पर चढ़ गए, जिससे पीछे की कुर्सियां टूट गईं। पुलिस को कई बार लाठियां फटकारनी पड़ीं।

Jubin Nautiyal Night at Aligarh Exhibition

आवाज में एक खास किस्म की नफासत लिए हुए शुक्रवार की रात को जब मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने नुमाइश के कोहिनूर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी तो सुनने वाले संगीत की अलग ही दुनिया में पहुंच गए। करीब 80 लाख रुपये की कीमत का यह नुमाइश में अब तक बेहद कामयाब और सलीकेमंद कार्यक्रम रहा ।

ढाई घंटे तक जुबिन ने प्रस्तुति दी। रैपर रफ्तार की नाइट में हुए उपद्रव के चलते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्क रहा। पंडाल की व्यवस्था में बदलाव किया गया। साथ ही पंडाल के बाहर भी पीएसी और आरएएफ तैनात की गई थी। रात करीब 9 बजे मंच पर जुबिन ने एंट्री ली। जुबिन को देखते ही भीड़ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्रोता

जुबिन ने अपने लोकप्रिय गीत राम आएंगे, पेश किया तो माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद जुबिन ने जादू किया, हम नवां मेरे, तू है तो मेरी सांसें चलें. बता दे कैसे मैं जीऊंगा तेरे बिना.. चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में, धरती पे ये दुनिया प्यार न करने देगी, जैसे एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीत पेश किए, जिन्हें सुनकर श्रोता झूम उठे। पीछे की दीर्घा में दर्शक कुर्सियों पर चढ़ गए, जिससे पीछे की कुर्सियां टूट गईं। पुलिस को कई बार लाठियां फटकारनी पड़ीं।

टूटी कुर्सियां

शाम से ही कोहिनूर पंडाल की पुलिस ने कर दी घेराबंदी
रैपर रफ्तार नाइट में बदइंतजामी झेल चुके प्रशासन ने इस बार जुबिन नाइट के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। शाम से ही कोहिनूर मंच की ओर आने वाले रास्तों पर सख्ती कर दी गई। भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया। पास से ही पंडाल में प्रवेश करने दिया गया। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया। अलग-अलग दीर्घाओं में पुलिस की पिकेट तैनात की गई थी। 30 गाड़ियों के काफिले के साथ जुबिन ने नुमाइश परिसर में प्रवेश किया।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई