Mandsaur News: घर में घुसकर रंगदारी मांगने और मारपीट करने वाले छह गिरफ्तार, आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और उन पर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। वाहन खराब होने के कारण पुलिस ने आरोपियों को पैदल ही अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अलावदा खेड़ी में सात बदमाशों ने एक घर में घुसकर रंजिश में मारपीट और तोड़फोड़ की। जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी भी मांगी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनको मेडिकल के लिए शहर में पैदल ही घूमते हुए ले गए।

मंदसौर शहर कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि गुरुवार रात अलावदा खेड़ी निवासी राजेन्द्र पिता भुवान धनगर उम्र 45 वर्ष ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव के ही अनिल दडिंग, विकास सूर्यवंशी, फैजल रिजवी, ईश्वरसिंह राजपूत, विजेंद्र उर्फ विजय कप्तान निवासी 12 क्वार्टर मंदसौर और राम प्रसाद उर्फ रामू उर्फ पीके वाघेला ने घर में घुसकर रंगदारी मांगी। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए घर में खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की। बदमाशों ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने फरियादी राजेंद्र धनगर की शिकायत पर अनिल पिता गोकुल दडिंग, विकास पिता उकार सूर्यवंशी, फैजल पिता मुजफ्फर रिजवी, ईश्वर सिंह पिता माधु सिंह राजपूत, विजेंद्र उर्फ विजय कप्तान पिता जीवन गोसर निवासी 12 क्वार्टर मंदसौर तथा राम प्रसाद पिता मुकेश वाघेला के खिलाफ 115 (2), 296, 351(2),119(1), 308(5), 324(4), 3(5), 111 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। शुक्रवार को 7 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के पूर्व मेडिकल के जिला चिकित्सालय लेकर गई। बीच में पुलिस वाहन खराब हो जाने के कारण पुलिस आरोपियों को पैदल ही अस्पताल तक लेकर पहुंची। यहां से आरोपियों को न्यायालय ले जाया गया। कोतवाली टीआई पुष्पेन्द्र राठौर ने बताया कि अलावदा खेड़ी में राजेंद्र के घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ और रंगदारी करने वाले सभी आदतन अपराधी है। इनके खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली सहित अन्य थानों में अपराध दर्ज है। हमने 7 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई