गांव अकबरपुर में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। यह कहासुनी मारपीट में बदली और फिर जमकर पथराव हुआ। जिसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है। वहीं गांव में पुलिस तैनात है।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव अकबरपुर निवासी टिंकू की शिकायत के अनुसार, वह अपने चाचा के घर से लौट रहा था, तभी रास्ते में उससे गांव का ही युवक विवेक से टकरा गया। इस पर विवेक ने अकारण उसे पीटना शुरू कर दिया। थोडी ही देर में मामला तूल पकड गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ और लाठी डंडे निकल आए। घटना में दोंनों पक्षों के बिट्टू, रामवीर, कुलदीप, संदीप, विशाल, बॉबी, सपना, टिंकू, राहुल, बॉबी, संदीप और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की मगर पुलिस के पहुंचने के बाद ही मामला शांत हुआ। पुलिस ने घायलों को उपचार सीएचसी में कराया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था हेतु गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS
