अध्यक्ष और सचिव ने बेच दी सहकारी समिति की ईंटें

अध्यक्ष और सचिव ने बेच दी सहकारी समिति की ईंटें
अध्यक्ष और सचिव ने बेच दी सहकारी समिति की ईंटें

गांव बंधनू में सहकारी समिति अध्यक्ष और सेक्रेटरी ने सांठगांठ कर सहकारी समिति को तुड़वाकर फर्जी तरीके से ईंटों को बेच दिया जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इसकी शिकायत सहकारी समिति डायरेक्टर मीरा देवी पत्नी रामवीर उपाध्याय निवासी बांधनू शिकोहाबाद ने डीएम राहुल पांडेय से की है।
अपनी शिकायत में गांव बांधनू शिकोहाबाद निवासी सहकारी समिति डायरेक्टर श्रीमती मीरा देवी ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा है कि गांव में सहकारी समिति अध्यक्ष एवं सचिव ने मिलीभगत कर सहकारी समिति का लाखों रूपये का सामान बेच दिया। अध्यक्ष और सचिव पर अरोप लगाते हुए समिति डायरेक्टर ने कहा है कि सहकारी समिति तुडवाने का न तो कोई प्रस्ताव पास किया ना किसी प्रस्ताव पर कोई हस्ताक्षर किए और अपनी मर्जी से तानाशाही दिखाते हुए समिति को तुड़वा दिया। तुड़वाते वक्त बताया के यहां नई इमारत बनाई जाएगी। मगर ना तो वहां कोई इमारत बनाई गई ना ही इमारत के लिए कोई प्रस्ताव पास किया गया। इससे सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। डायरेक्टर ने अध्यक्ष और सचिव पर हठधर्मी और तानाशाही के चलते सहकारी समिति का लाखों रूपये हडपने का अरोप लगाया है। शिकायत में कहा है कि सहकारी समिति अध्यक्ष महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी से मंडल सासनी अध्यक्ष भी हैं जो अपनी तानाशाही सरकार का पूरा फायदा उठा रही है, इससे सदस्यों में भारी रोष है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *