Planet News India

Latest News in Hindi

MP News: सतना में बोलेरो और पिकअप की टक्कर; महाकुंभ जा रहे मां-बेटे समेत तीन की मौत; वापस लौट रहे 10 घायल

टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग दमोह के रहने वाले है। वे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चित्रकूट होते वापस दमोह लौट रहे थे। जबकि, पिकअप लोडर वाहन में सवार लोग जबलपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।

मध्य प्रदेश के सतना जिले में सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे बड़े हनुमानजी मंदिर के पास हुआ, जहां बोलेरो और पिकअप लोडर वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद पिकअप लोडर वाहन सड़क पर पलट गया। जिससे जाम भी लग गया। हादसे की सूचना पर मझगवां टीआई आदित्य नारायण धुर्वे और कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल सतना जिला अस्पताल भेजा।

टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग दमोह के रहने वाले है। वे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चित्रकूट होते वापस दमोह लौट रहे थे। जबकि, पिकअप लोडर वाहन में सवार लोग जबलपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। दोनों वाहनों की टक्कर में पिकअप लोडर वाहन में सवार मां और बेटे समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वाहन पलट गया, जिससे उसमें लोड फल समेत अन्य सामान सड़क पर बिखर गया। इससे लंबा जाम लग गया, पुलिस ने क्रेन बुलाकर वापस को रास्ते से हटाया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

हादसे में इनकी हुई थी   
महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल पति जितेंद्र पटेल (31), विवेक पटेल पिता जितेंद्र पटेल (11) की मौत हो गइ्र। मनीषा और विवेक आपस में मां बेटे थे।

हादसे में यह गंभीर रूप से घायल 
ब्रजेंद्र यादव पिता गया प्रसाद यादव  (35) निवासी पिपरवार अमानगंज पन्ना, अरुण द्विवेदी पिता राजेन्द्र द्विवेदी (26) निवासी गैसाबाद दमोह, भरत राठौर पिता प्रेमलाल राठौर (33) निवासी गैसाबाद दमोह, राजभान यादव पिता बाबू सिंह (26) निवासी खमरिया कला दमोह, जितेंद्र पटेल पिता रामगुलाब पटेल (30) जुरमनिया नई गढ़ी रीवा, श्रीराम दाहिया पिता भरत दाहिया (32) निवासी गैसाबाद दमोह, ब्रजेश पटेल पिता प्रीतम पटेल (34) निवासी गैसाबाद दमोह, नेपाल पटेल पिता रामस्वरूप पटेल (28) निवासी गैसाबाद दमोह, चिंटू पटेल पिता आश्रम पटेल (32) गैसाबाद दमोह और एक अन्य घायल को रात में ही जबलपुर रेफर कर दिया गया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *