Planet News India

Latest News in Hindi

Updates: महाकुंभ के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाएगी गोवा सरकार; कोलकाता के सिविल कोर्ट में मृत मिला पुलिस गार्ड

गोवा सरकार ने महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा कराने के लिए प्रयागराज तक तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि पहली ट्रेन छह फरवरी को सुबह आठ बजे मडगांव रेलवे स्टेशन (दक्षिण गोवा में) से रवाना होगी। जबकि अन्य दो रेलगाड़ियां 13 और 21 फरवरी को मडगांव से रवाना होंगी। हर ट्रेन विशेष रूप से गोवा और प्रयागराज के बीच संचालित होगी और इसमें लगभग एक हजार यात्री सवार होंगे। समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि श्रद्धालुओं को ट्रेन यात्रा और रास्ते में भोजन मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेनें 34 घंटे की यात्रा के बाद प्रयागराज पहुंचेंगी। प्रयागराज पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को अपने रहने और खाने का इंतजाम खुद करना होगा। श्रद्धालुओं को 24 घंटे बाद प्रयागराज से वापसी की ट्रेन पकड़नी होगी। ट्रेनें मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही हैं।

सिविल कोर्ट में मृत मिला पुलिस गार्ड
कोलकाता के डलहौजी इलाके में सिटी सिविल कोर्ट परिसर में एक पुलिस गार्ड मृत पाया गया। उसके माथे पर गोली लगी थी। पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि गार्ड का शव सुबह करीब सात बजे सिटी सिविल कोर्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ियों के पास एक कुर्सी पर मिला। उसके माथे पर गोली लगने का निशान था। संभावना है कि उसने अपनी 9 एमएम सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली होगी। जो उसके शव के पास पड़ी मिली थी। गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

हाई मास्ट लाइटिंग टावर गिरने की घटना की जांच करेगी चार सदस्यीय समिति
रांची में हाई मास्ट लाइटिंग टावर गिरने की घटना की जांच के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। रांची के पास मंगलवार को एक ऑटो-रिक्शा के ऊपर हाई मास्ट लाइटिंग टावर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे। घटना की सूचना पर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समिति के सदस्यों से मौके पर जाकर जांच करने और जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। समिति में जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी और सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं। हाईमास्ट टावर ऊंचाई पर स्थापित होते हैं और बड़े इलाके में रोशनी करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

कर्नाटक हाईकोर्ट को 158 सिविल जजों की नियुक्ति की अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट को 158 सिविल न्यायाधीशों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी, जबकि राज्य सरकार के परिपत्र में इस पर रोक लगाई गई थी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने यह निर्देश पारित किया। पीठ ने यह आदेश उस समय पारित किया गया, जब उसे बताया गया कि राज्य सरकार ने पिछले साल नवंबर में एक परिपत्र जारी कर कर्नाटक न्यायिक सेवा (भर्ती) (संशोधन) नियम 2024 के तहत आरक्षण में बदलाव करके सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। सीजेआई ने कहा कि देश में अधीनस्थ न्यायपालिका में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 21,000 से बढ़कर 29,000 हो गई है।

अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकी का मददगार पकड़ा
असम पुलिस की एसटीएफ ने ऑपरेशन प्रघात के तहत एक आतंकी ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है, जो कट्टरपंथी नेटवर्क और वैश्विक आतंकवादी संगठनों (जीटीओ) से जुड़ा हुआ था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एसटीएफ असम ने कोकराझार पुलिस के सहयोग से सोमवार सुबह एक ऑपरेशन किया, जिसमें कोकराझार जिले से नसीम उदीन एसके को गिरफ्तार किया गया।
गुजरात में कैंसर रोगियों के लिए वरदान बनी पीएमजेएवाई योजना
गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) गरीब और मध्य वर्ग के लिए अमूल्य वरदान साबित हो रही है। 6 वर्षों में राज्य सरकार ने 2 लाख से अधिक कैंसर रोगियों पर 2,855 करोड़ का राशि खर्च की है। यह पहल विश्व स्तरीय कैंसर उपचार सुलभ बनाने की गुजरात की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) के अनुसार 2024 में जीसीआरआई ने कैंसर के 25,956 मामले दर्ज किए। इनमें से 17,107 गुजरात से, 8,843 अन्य राज्यों से थे।  2024 में जीसीआरआई ने 78 कैंसर जांच शिविर आयोजित किए, जिनसे 7,700 लोग लाभान्वित हुए।
प्रधानमंत्री मोदी से मिले चारधाम पुरोहित  कपाट उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
उत्तराखंड में चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति से जुड़े तीर्थ-पुरोहितों ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पुरोहितों ने पीएम मोदी को चारधाम कपाटों के उद्धाटन के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने तीर्थ-पुरोहितों से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री को गंगाजल, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और ब्रहमकमल भेंट किया। बलूनी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि पुरोहितों ने उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड के निर्माण और धामों के सौंदर्यीकरण की योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।
द्वारका में प्रशासन ने गिराए अवैध निर्माण
गुजरात में द्वारका के एसडीएम अमोल अवाटे ने कहा, यह बालापार का इलाका है, जहां करीब 20 दिन पहले प्रशासन ने कार्रवाई की थी। उसके बाद भी सरकारी चरागाह की जमीन के अंदर कुछ ढांचे रह गए थे। हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया था। अवाटे ने बताया कि 4 फरवरी को हाईकोर्ट का यह स्टे ऑर्डर वापस ले लिया गया है। इसके बाद सरकारी जमीन पर बने सभी अवैध ढांचों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। ढांचे ध्वस्त करने के बाद 5 फरवरी की सुबह फिर से कार्रवाई की जाएगी। दोपहर तक सभी अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *