Ronaldo-Messi: ‘बार्सिलोना जॉइन करने वाला था’, अगर ऐसा होता तो साथ खेलते दिखते दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो और मेसी

बार्सिलोना और रियल मैड्रिड की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। दोनों के मैच को एल क्लासिको भी कहा जाता है। हालांकि, अगर रोनाल्डो बार्सिलोना में शामिल होते तो फैंस उन्हें मेसी के साथ खेलते हुए देख सकते।
दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को साथ खेलते देखने की जिज्ञासा कई फैंस के मन में है। हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। एक वक्त ऐसा आया था, जब दोनों एक क्लब से खेल सकते थे। इसका खुलासा खुद रोनाल्डो ने किया है। रोनाल्डो के पास स्पेन की दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना फुटबॉल क्लब से ऑफर भी था, लेकिन तब उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को चुना था और इस फैसले ने उनकी दुनिया बदल दी। रोनाल्डो फिलहाल सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के लिए खेलते हैं, जबकि मेसी मेजर लीग सॉकर के क्लब इंटर मियामी का हिस्सा हैं।
रोनाल्डो फिलहाल अल नस्र के लिए खेल रहे
रोनाल्डो बाद में स्पेन जरूर पहुंचे, लेकिन उन्होंने बार्सिलोना की प्रतिद्वंद्वी टीम रियल मैड्रिड को जॉइन किया था। 2009 से लेकर 2018 तक वह इस टीम के लिए खेले और कई बड़े बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इससे पहले 2003 से लेकर 2009 तक वह मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा रहे थे। रियल मैड्रिड के साथ उन्होंने स्पैनिश लीग ला लीगा का टाइटल दो बार जीता और चार चैंपियंस लीग के खिताब भी जीते। वह रियल मैड्रिड के ऑल टाइम हाई स्कोरर भी हैं। उन्होंने इस क्लब के लिए 438 मैचों में 451 गोल किए। 2018 में रोनाल्डो युवेंतस पहुंचे और फिर से मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी भी की, लेकिन विवाद के बाद उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दिया और अब अल नस्र का हिस्सा हैं।
रोनाल्डो को बार्सिलोना से आया था ऑफर
रोनाल्डो की टक्कर हमेशा से मेसी से रही है जो विश्व विजेता कप्तान भी हैं। 2022 में उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता था। मेसी आठ बार तो रोनाल्डो पांच बार के बैलोन डी’ओर (साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिए जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान) विजेता हैं। रोनाल्डो ने अब खुलासा किया है कि करियर की शुरुआती दिनों में (2003 में) मैनचेस्टर यूनाइटेड में जाने से पहले उन्हें बार्सिलोना से ऑफर आया था और वह इस टीम को जॉइन करने के बिल्कुल करीब थे। उस वक्त रोनाल्डो स्पोर्टिंग लिस्बन टीम में थे। हालांकि, उन्होंने रेड जायंट्स मैन-यू में शामिल होने का फैसला लिया। पत्रकार एडू अगुवायर से एल चिरिंगुइटो मडी जुगोन्स में बात करते हुए रोनाल्डो ने कहा कि बार्सिलोना की टैलेंट खोज टीम ने उन्हें खोजा था।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने तुरंत शामिल होने को कहा’
रोनाल्डो ने इंटरव्यू में कहा, ‘हां, जब मैं स्पोर्टिंग लिस्बन टीम में था, तब मेरे पास कई क्लब के ऑफर थे। इनमें से एक बार्सिलोना की टीम भी थी। मुझे याद है मैं बार्सिलोना के एक शख्स के साथ बात कर रहा था और वह मुझे साइन करना चाहता था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। वह मुझे साइन तो करना चाहते थे, लेकिन उस साल नहीं, अगले साल के लिए वह मुझे कॉन्ट्रैक्ट दे रहे थे। इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसा क्लब मेरे पास आया और मुझे तुरंत शामिल होने के लिए कहा। आपको पता है कि फुटबॉल में चीजें कितनी तेजी से बदलती हैं।’
करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं दोनों दिग्गज
बार्सिलोना और रियल मैड्रिड की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। दोनों के मैच को एल क्लासिको भी कहा जाता है। हालांकि, अगर रोनाल्डो बार्सिलोना में शामिल होते तो फैंस उन्हें मेसी के साथ खेलते हुए देख सकते। रोनाल्डो की स्पीड और पूर दम से किक मारने की खूबी और मेसी की ड्रिब्लिंग और मैदान पर उनकी गति विपक्षी टीमों के लिए घातक साबित होती। अब शायद ही कभी ऐसा मौका आए, जब दोनों एक दूसरे के साथ खेलते दिखें। दोनों अपने अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और सर्वश्रेष्ठ कहलाने की ऐसी प्रतिद्वंद्विता अब शायद ही फैंस को देखने को मिले। रोनाल्डो को कई टीमों ने अप्रोच किया था। इनमें आर्सेनल के महान मैनेजर आर्सेन विंगर भी शामिल हैं। विंगर ने तो यहां तक कहा था कि पुर्तगाल के कप्तान को साइन नहीं करना, उनकी मैनेजर वाले करियर की सबसे बड़ी भूल और गलती है।