UP: फुफेरी बहन की डोली से पहले उठी दो भाईयों की अर्थी, मौत का गम दबाकर…रस्में निभाते रहे घरवाले

फुफेरी बहन की शादी में सम्मिलत होने जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक साथ दो भाई की अर्थी और बहन की डोली उठाई गई। दोनों भाई की मौत की बात को सीने में दबाए घरवाले रातभर शादी के रस्मो रिवाज निभाता रहे। सुबह जब बहन की डोली उठी, परिजनों की आंखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा।