भाकियू ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन चैधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चैधरी व निर्देश चैधरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रामवती सिंह ने संयुक्त रूप से डीएम संजीव राजन को मुख्यमंत्री के नाम अपनी समस्याओं भरा ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा है कि कोल्ड स्टोरेज एसोशन लखनऊ मे बैठक द्वारा आलूपर भाड़े में बीस प्रतिशत बढ़ोत्तरी को वापस कराया जाये जिससे किसान पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये और किसान के बिजली बिल माफ की जाए, क्योंकि किसान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है। ज्ञापन में कहा है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार फसल ऑन में एसपी दी जाए किसान हित में आयोग का गठन किया जाए। अनाज की बिक्री में जो बिचोलिया सरकार को चूना लगा रहे हैं एसे सभी कार्यों पर रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान चैधरी धर्मेंद्र, योगेंद्र सिंह, डॉ अशोक चैधरी, काजू चैधरी, शमशेर खान, दीपक पाठक, रूपा शर्मा, विजय सैनी, हिमांशु, देवा पहलवान, मेंबर सिंह, दीपक, आरसी चैधरी, सलमान खान, प्रभात सविता, दीपक, भूरी खान, सत्यदेव शर्मा, भानबती कौशल, बबली देवी, लक्ष्मी, ओम प्रकाश चैधरी, अनिल प्रताप, पवन सिंह, अजीत, मनोज बंसल, ममता सिंह आदि मौजूद रहे।