गोविंदपुर के युवक की हत्या, थीम पार्क में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत थीम पार्क में की गला रेत कर हत्या कर दी गई.मृतक की पहचान सुंदरहातु निवासी 25 वर्षीय जयप्रकाश धन के रूप में हुई है.परिजनों के अनुसार जयप्रकाश रात में सरस्वती पूजा देखने घर से निकला था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. रात भर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
मंगलवार की सुबह सूचना मिली की थीम पार्क मे युवक का शव पड़ा है. जब परिजनों किसकी सूचना मिली तब वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान जयप्रकाश के रूप में की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से एक टॉर्च वह ताला चाबी भी बरामद हुई है, जिससे हत्या के पीछे किसी साजिश को लेकर पुलिस आशंका जाता रही है. जयप्रकाश की मां सायबेनी धन ने बताया कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन वह किसी को भी परेशान नहीं करता था.वह ज्यादातर समय घर पर ही रहता था. पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि वह घर के पास आयोजित पूजा पंडाल में नाचने के बाद वहां से चला गया था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा.