Planet News India

Latest News in Hindi

Bihar Crime: राजधानी में अपराधियों का बेखौफ चेहरा, बाइक सवार युवक पर की गोलीबारी; वारदात के बाद पहुंची पुलिस

Patna Firing Incident: पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अपराधियों की तलाश में पाटलिपुत्र थाना पुलिस के साथ-साथ विधि व्यवस्था डीएसपी की टीम भी इलाके में छापामारी कर रही है।

राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ चेहरा सामने आया है। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रामकृष्ण पथ पर बुधवार दोपहर को एक युवक के ऊपर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। यह घटना उस समय हुई जब युवक जिम से वापस अपने घर लौट रहा था। अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका और पिस्तौल से जानलेवा हमला किया। हालांकि दूसरी गोली चलाते समय पिस्तौल जाम हो गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद तुरंत सीवान के महादेवा निवासी जयदीप ने अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागकर पाटलिपुत्र थाने जाकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बुलेट बाइक पर सवार एक व्यक्ति पर पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक करके हमला किया। दोनों अपराधियों ने हथियार निकाल कर पहले एक गोली चलाई, लेकिन जब दूसरी गोली चलाने की बारी आई तो पिस्तौल जाम हो गई। इस बीच युवक भागने में सफल रहा और जान बचाने में सफल हुआ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस और विधि व्यवस्था डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस ने इस घटना के पीछे अपराधियों की मंशा का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।

क्या था हमले का कारण?
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक पर क्यों हमला किया। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अपराधियों की तलाश में पाटलिपुत्र थाना पुलिस के साथ-साथ विधि व्यवस्था डीएसपी की टीम भी इलाके में छापामारी कर रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *