Crime: बदमाशों ने शूटर के पिता पर अचानक बरसा दीं गोलियां, मौके से हुए फरार; दहशत में लोगों ने बंद की दुकानें
Gopalganj Crime: गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने शूटर के पिता पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बदमाशों ने बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर शूटर अभिषेक यादव के पिता रमेश यादव को गोली मार दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गंभीर रूप से घायल रमेश यादव को पहले हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।
घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
जानकारी के मुताबिक, रमेश यादव (55) बुधवार शाम भगवान टोला से बलेसरा जहरुले हाता की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित अपने बंद पड़े मुर्गी फार्म में गायों को चारा खिलाने गए थे। जैसे ही वह बाहर निकले, घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के पीछे पुरानी आपराधिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस कर रही जांच, इलाके में तनाव
गोलीकांड की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
गौरतलब है कि घायल रमेश यादव मृतक शिक्षक अरविंद यादव की हत्या मामले में गिरफ्तार शूटर अभिषेक यादव के पिता हैं। इस घटना के बाद से बालाहाता बाजार और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया है। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं और इलाके में सन्नाटा छा गया।