Aligarh News: बंधी उम्मीद, परिवहन मंत्री से की खैर तक ई बस चलाने की मांग
अलीगढ़ से खैर की दूरी 31 किलोमीटर है। इस रूट पर अगर ई बस का संचालन हो जाए तो क्षेत्रीय लोगों सहित विद्यार्थियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
अलीगढ़ से खैर तक ई बस चालने की मांग प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से 3 फरवरी को युवा समाजसेवी विनीत प्रताप सिंह ने की।दिल्ली स्थित उत्तरप्रदेश सदन में उनसे मुलाकात करते हुए विनीत ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया। ज्ञापन देते हुए उन्हें बताया है कि अलीगढ़ से खैर की दूरी 31 किलोमीटर है। इस रूट पर अगर ई बस का संचालन हो जाए तो क्षेत्रीय लोगों सहित विद्यार्थियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। बस संचालन के लिए मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है।