Planet News India

Latest News in Hindi

Kanpur Murder Case: ढाई घंटे में हुआ छात्रा का PM, रिपोर्ट बनी 14 घंटे में; भाइयों ने की हत्या! चार गिरफ्त में

बेरहमी से की थी 11 साल की छात्रा की हत्या, गला दबाकर मारा गया, दुष्कर्म की आशंका में बनाई स्लाइड
– गांव में बवाल की आशंका के चलते रात में ही कराया पोस्टमार्टम, सुबह हुआ अंतिम संस्कार
– शक के आधार पर पुलिस ने छात्रा के एक और चचेरे भाई को उठाया, अब चार से हो रही पूछताछ

यूपी के कानपुर में महाराजपुर के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा के चेहरे और शरीर पर भारी चीज से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। गुरुवार देर रात पोस्टमार्टम में छात्रा के शरीर पर 40 से ज्यादा चोटों के निशान पाए गए हैं। गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने दुष्कर्म की आशंका में छात्रा की स्लाइड बनाई है। डॉक्टरों को पोस्टमार्टम में ढाई घंटे लगे, लेकिन पीएम रिपोर्ट बनाने में 14 घंटे लग गए। वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर छात्रा के एक और चचेरे भाई को पूछताछ के लिए उठाया है। अब पुलिस चार लोगों से पूछताछ कर रही है।

Kanpur Murder Case Student postmortem done in two and a half hours report took 14 hours to come Four arrested

बकरी की तलाश में खेत गई थी छात्रा
महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की 11 साल की बेटी गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। 27 जनवरी को वह बकरी की तलाश में खेत की तरफ से गई थी। इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, उसके 24 घंटे बाद पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धारा में बदल दिया था। पुलिस और परिजन लगातार छात्रा की तलाश कर रहे थे। गुरुवार की सुबह उसका शव गांव में ही एक ईंट-भट्ठा के सामने अरहर के खेत खून से लथपथ मिला था। पुलिस ने गांव में बवाल की आशंका के चलते रात में ही छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया। इसके लिए डीएम को पत्र लिखा। डीएम के आदेश पर गुरुवार देर रात डॉ. अजीत यादव और डॉ. प्रेम लता ने शव का वीडियोग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रात करीब 10:30 बजे से एक बजे तक चला। इसके अगले दिन तीन बजे पीएम रिपोर्ट तैयार हो पाई।
पोस्टमार्टम रात करीब 10:30 बजे से एक बजे तक चला। इसके अगले दिन तीन बजे पीएम रिपोर्ट तैयार हो पाई।
Kanpur Murder Case Student postmortem done in two and a half hours report took 14 hours to come Four arrested
डोमनपुर में हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद देर रात करीब 1:30 बजे छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद उसे पुलिस अपनी निगरानी में गांव ले गई। वहां किसी भी तरह के हंगामे को लेकर पीएसी और पुलिस तैनात रही। शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे उसका पुलिस की मौजूदगी में महाराजपुर के डोमनपुर स्थित गंगा के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।
Kanpur Murder Case Student postmortem done in two and a half hours report took 14 hours to come Four arrested

हत्यारोपी हो सकते करीबी
शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। गला दबाए जाने से मौत की पुष्टि हुई है। प्राइवेट पार्ट में चोट नहीं मिली है। स्लाइड की जांच रिपोर्ट आने पर ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। हत्यारोपी कोई बहुत करीबी और आसपास का ही हो सकता है। वारदात में शामिल लोगों ने पहचाने जाने के डर से छात्रा की हत्या की है। फिलहाल पकड़े गए चार लोगों से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को एसीपी की टीम ने गांव पहुंचकर छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। 
मनोज कुमार पांडेय, एडीसीपी पूर्वी
Kanpur Murder Case Student postmortem done in two and a half hours report took 14 hours to come Four arrested

भीम आर्मी और बसपा के बीच नारेबाजी
परिजन शुक्रवार को बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे। परिजनों ने गांव में मौजूद पुलिस अफसरों से कहा कि छात्रा के चाचा भोपाल में रहते हैं, उन्हें घटना की जानकारी दी गई है। वह शुक्रवार देर रात तक गांव आएंगे। इसलिए शनिवार को बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे। अफसर परिजनों के इरादों को भांप गए और उन्हें समझा-बुझाकर छात्रा का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार कर लिया। छात्रा का शव उठने के दौरान भीम आर्मी और बीएसपी के लोग गांव पहुंच गए। घटना के खुलासे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो-हल्ला किया। परिवार वालों की समझदारी और पुलिस की सक्रियता देख हंगामे के मंसूबे सफल नहीं हो सके।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *