Kanpur Murder Case: ढाई घंटे में हुआ छात्रा का PM, रिपोर्ट बनी 14 घंटे में; भाइयों ने की हत्या! चार गिरफ्त में
बेरहमी से की थी 11 साल की छात्रा की हत्या, गला दबाकर मारा गया, दुष्कर्म की आशंका में बनाई स्लाइड
– गांव में बवाल की आशंका के चलते रात में ही कराया पोस्टमार्टम, सुबह हुआ अंतिम संस्कार
– शक के आधार पर पुलिस ने छात्रा के एक और चचेरे भाई को उठाया, अब चार से हो रही पूछताछ
यूपी के कानपुर में महाराजपुर के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा के चेहरे और शरीर पर भारी चीज से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। गुरुवार देर रात पोस्टमार्टम में छात्रा के शरीर पर 40 से ज्यादा चोटों के निशान पाए गए हैं। गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने दुष्कर्म की आशंका में छात्रा की स्लाइड बनाई है। डॉक्टरों को पोस्टमार्टम में ढाई घंटे लगे, लेकिन पीएम रिपोर्ट बनाने में 14 घंटे लग गए। वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर छात्रा के एक और चचेरे भाई को पूछताछ के लिए उठाया है। अब पुलिस चार लोगों से पूछताछ कर रही है।