कदमा मरीन ड्राइव मे डिवाइडर से टकराई कर, कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की मौत, साथी गंभीर
रविवार देर रात जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव के समीप हुए सड़क हादसे में कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका अन्य साथी भोलटू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. घटना देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 1:30 बजे के आसपास रोहित अपने स्विफ्ट कार से जमशेदपुर कि तरफ जा रहा था.इसी दौरान कदम मरीन ड्राइव डिवाइडर से टकराकर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी भोलटू गंभीर रूप से घायल हो गया.सुचना पाकर पुलिस ने दोनों का अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि रोहित मिश्रा सुजॉय नंदी हत्याकांड, दीपक मुंडा, मोनि दास हत्याकांड एंव जमशेदपुर के सोनारी मे एक युवक के हत्या कांड का नामजद अभियुक्त था. 6माह पूर्व ही वह जमानत पर बाहर निकाला था.