Aligarh News: दरोगा पर बस संचालकों ने वसूली का आरोप लगाया
निजी बस संचालकों ने पनैठी चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
गांव सिकंदरपुर निवासी ठा. गिर्राज सिंह का कहना है कि अलीगढ़ से सांकरा और कासगंज मार्ग पर उनकी निजी बसें चलती हैं। इन बसों का स्थाई परमिट है। इन बसों को मार्ग पर चलाने के लिए पनैठी चौकी इंचार्ज प्रति बस एक हजार रुपये प्रति माह की मांग कर रहे हैं। रुपये न देने पर उनकी बसों का चालान काटा जा रहा है। वहीं इन मार्गों पर डग्गामार वाहन कासगंज से दिल्ली तक सवारियां ढो रहे हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने एसएसपी और जिलाधिकारी सहित डीआईजी और डीजीपी को भी पत्र भेजा है। वहीं पनैठी चौकी इंचार्ज ने इन आरोपों को निराधार बताया है।