नुक्कड नाटक के माध्यम से किया क्षयरोग के प्रति जागरूक

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने सौ दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड नाटक के माध्यम से क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया।
सोमवार को नुक्कड नाटक के जरिए बताया गया कि क्षय(टी0बी0) रोग से जूझ रहे रोगियों को व लक्षणों के उपचार के बारे में विभाग समय-समय पर जागरूक करता है। और विभाग इन रोगियों को मुफ्त दवाइयां भी देता है। इसके साथ एमओआईसी डा. दलवीर सिंह ने इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी, कमजोरी, शाम के समय तापमान में वृद्धि, रात को पसीना, आदि हो तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने विस्तार से बताया कि विश्व के सबसे घातक संक्रामक रोग एक टीबी है। मगर रोगी के लक्षणों का समय पर पता चल जाए और रोग का उपचार हो जाए तो यह रोग कोई ला-इलाज नहीं है। इस दौरान सीएचसी स्टाफ एवं आरजी कालेज छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।