अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस


नगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों प्रतिष्ठानों और शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं मिष्ठान्न वितरण किया गया वहीं
विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के देशगान भाषण लघु नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा नगर कार्यालय पर देश का 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जे एस खान ने की। तथा जिला अध्यक्ष रामचरन बघेल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय गीत के बाद देश के अमर शहीदों एवं महापुरुषों को याद किया गया मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर कासिम अली योगेश त्रिवेदी डॉ दयाशंकर नगर पंचायत के सभासद अफजल, वीरेंद्र जैन, साहिल, शौकीन खां, मुदस्सिर अली, आदि मौजूद रहे।