सासनी में शाह बिलाली दरगाह पर उर्स जुमे से, मशहूर बाबा की शान में कव्वाली पेश करेंगे कब्बाल


हर साल की तरह इस बार भी कस्बा के आशानगर में स्थित सुलतानुल आरफीन हजरत अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह शरीफ पर उनत्तीस वां सालाना उर्स मुबारक का जनवरी की तारीख चैबीस दिन शुक्रवार से आगाज होने जा रहा है।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए उर्स इंतजामिया कमेटी की सदर सज्जादा गद्दी नशीन डॉक्टर इरशाद अली हसन बिलाली ने बताया कि जुमे के दोपहर दो बजे सरकारी चादर की रस्म अदायगी के बाद इशां की नमाज के बाद मीलाद शरीफ का प्रोग्राम होगा। जिसमें देश के मशहूर उलमाए इकराम शिरकत फरमाएंगे। वहीं देश के मशहूर कव्वाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश कर मुल्क और कौम की सलामती को दुआ करेंगे। चार रोजा इस उर्स की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।