दो बाइकें भिडी हुआ एक घायल

सासनी-जलेसर रोड स्थित गांव भोजगढी चैराहे पर दो बाइकें आपस में भिड गईं। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद घायल को उपचार के लिए अलीगढ मेडिकल हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना खैर के गांव सहरोई निवासी विनय कुमार पुत्र होशियार सिंह अपने सहपाठी विवेक और लकी के साथ बाइक पर सवार होकर सलेमपुर स्थित महामाया कॉलेज पढ़ने जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह बाइक लेकर भोजगढी चैराहे के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे विनय कुमार को गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य मामूली रूप से चुटैल हो गये, और दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। लोगों ने ऐंबुलेंस के जरिए घायल को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।