UP: अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा… सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कैंटर; चालक की मौत और एक घायल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अकराबाद में जीटी रोड पर गांव लधौआ के पास मंगलवार की रात मवेशियों से भरी एक कैंटर गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर के चालक की मौत हो गई। जबकि क्लीनर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी की केबिन में फंसे लोगों को खिड़की काटकर बाहर निकाला है।
मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के गांव मलिकपुर निवासी राजेश चौधरी भौगांव रुई की मंडी से कैंटर गाड़ी में पशु लादकर कासना ले जा रहा था। क्लीनर शादाब पुत्र इदरीस निवासी कासना ने बताया है कि रात समय करीब दस बजे जीटी रोड पर गांव लधौआ ओवरब्रिज के ऊपर एक ट्रक रोड पर खड़ा था।
ट्रक में कैंटर की पीछे से टक्कर हो गई। कैंटर गाड़ी का केबिन छतिग्रस्त हो गया। दबने से चालक राजेश चौधरी और क्लीनर शादाब घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने चालक और परिचालक को खिड़की काटकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक चालक राजेश (45) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायल क्लीनर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के गांव मलिकपुर निवासी राजेश चौधरी भौगांव रुई की मंडी से कैंटर गाड़ी में पशु लादकर कासना ले जा रहा था। क्लीनर शादाब पुत्र इदरीस निवासी कासना ने बताया है कि रात समय करीब दस बजे जीटी रोड पर गांव लधौआ ओवरब्रिज के ऊपर एक ट्रक रोड पर खड़ा था।
ट्रक में कैंटर की पीछे से टक्कर हो गई। कैंटर गाड़ी का केबिन छतिग्रस्त हो गया। दबने से चालक राजेश चौधरी और क्लीनर शादाब घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने चालक और परिचालक को खिड़की काटकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक चालक राजेश (45) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायल क्लीनर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।