शतायु पार कर पंचतत्व में विलीन हुईं समाजसेवी नारंगी देवी

गांव लढौटा निवासी शतायु पार कर चुकी वयोवृद्ध श्रीमती अंगूरी देवी पत्नी सुल्तान सिंह का रविवार की सुबह आकमिक निधन हो गया। जिससे परिजनों के साथ उनके शुभचिंतकों और गांव में शोक की लहर दौड गई। दोपहर को उनके पुत्र पूर्व प्रधान रामवीर सिंह ने मुखाग्नि दी और वह पंचतत्व में विलीन हो गईं।
रविवार को एक सौ छह वर्षीय श्रीमती नारंगी देवी के निधन पर विभिन्न संस्थाओं ने शोक प्रकट करते उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया। श्रीमती नारंगी देवी ने अपना पूरा जीवन ग्रहस्थ में रहते हुए भी समाज सेवा में समर्पित किया। समाज के प्रति किए गय उनके कार्र इतने हैं कि उनका जिक्र भी नहीं किया जा सकता। श्रीमती नारंगी देवी ने अपने पीछे भरे पूरे परिवार को बिलखते छोडा है। वहीं श्रीमती नारंगी देवी के निधन पर दैनिक लालसा कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।