दबंगों ने चरवाहे ओर उसके परिजनों को पीटकर किया घायल

गांव नगला भीका में दबंगों ने एक चरवाहे एवं उसकी पुत्रियों को पीटकर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीडित चरवाहे ने कोतवाली में पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण सीएचसी में कराया है।
शनिवार की देर शाम कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए सूबेदार पुत्र सुमन खान ने कहा है कि वह गांव के जंगलों में अपनी बकरियों को विचरण करा रहा था। तभी नामजद आए और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच जब उसकी पुत्रियां रीना और सोनिया जब उसे बचाने पहंुची तो नामजदों ने उन्हें भी पीट दिया। जिससे उन्हें भी चोटें आई। पीडित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने दोनों पुत्रियों और पिता का चिकित्सकीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।