Aligarh Muslim University की 18 संपत्तियों पर 24 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया…, डिमांड नोटिस जारी

Aligarh News अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बकाए को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार अलीगढ़ मुस्लिम विवि पर 18 संपत्तियों पर 24 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया हो गया है इसे चुकाने के लिए विवि को पहले भी कहा गया लेकिन 2017 से अब तक ये बकाया जमा नहीं हुआ। अब फिर से राजस्व विभाग द्वारा डिमांड नोटिस जारी किया गया है।
एजेंसी, अलीगढ़। राजस्व निर्धारण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है, कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर 18 संपत्तियों पर 24 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है, जिसके लिए हमने उन्हें पहले बिल दिए हैं। बिल देने के बाद उन्हें डिमांड नोटिस जारी किया गया है। यह बकाया 2017 से लंबित है। इसे जमा कराने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। उसके बाद हम फिर से उनसे राशि जमा करने का अनुरोध किया जाएगा।
HIGHLIGHTS
-
2017 से अब तक नहीं चुकाया रुपया
-
नोटिस देकर बकाया जमा कराने के लिए कहा
तीनों सरकारी प्रतिष्ठानों पर बकाया है 57 लाख 45 हजार 247 रुपये कर
अलीगढ़ नगर निगम के संपत्ति कर विभाग की ओर से सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठान को बकाया राशि जमा न होने पर डिमांड नोटिस जारी किए हैं। तीनों सरकारी प्रतिष्ठानों पर 57 लाख 45 हजार 247 रुपये संपत्ति कर बकाया है। इसमें सबसे अधिक नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज पर 32 लाख चार हजार रुपये संपत्ति कर बकाया है। इनको 15 दिनों में बकाया राशि जमा कराने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद नगर निगम अगली कार्रवाई के लिए कदम उठाएगा।
सभी को जारी किया गया डिमांड नोटिस