सिंघर्र में खिचड़ी एवं कंबल वितरण मंगलवार को

मंगलवार को गांव सिंघर्र में मकर संक्रांति के मौके पर जरूरतमंदों और मजलूमों को कंबल एवं खिचडी वितरण कार्रक्रम आयोजित किया जाएगा।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए समाजसेवी भुवनेन्द्र तोमर ने बताया कि कार्रक्रम में भाजपा सांसद अनूप बाल्मीकी, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रतिभा कमल, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, एवं जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी भी मौजूद रहेंगे। इनके कर कमलों से मजलूमों को कंबल और खिचडी वितरण किया जएगा।