सीएचसी पर उन्नीस महिलाओं ने कराई नसबंदी


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी पर सोमवार को आयोजित महिला नसबंदी शिविर में पच्चीस महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराए। पूर्ण स्वास्थ्य जांच के बाद उन्नीस महिलाओं की नसबंदी आॅप्रेशन किए गये। इस दौरान एमओआईसी डॉ. दलवीर सिंह, डॉ. रामबिहारी स्टाफनर्स श्रीमती उमा सेंगर, सीमा, खुशबू, एचईओ चतुर सिंह, बीपीएम प्रशांत, एफडब्ल्यूसी शशि रानी आदि मौजूद थे।