चुनाव के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही”
कमल कुमार (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार उत्तराखंड
प्लानेट न्यूज इंडिया
कोतवाली रानीपुर
जनपद – हरिद्वार
दिनांक 10.01.2025
“चुनाव के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही”
“एक शराब तस्कर को अंग्रेजी व देशी शराब के साथ धर दबोचा”
“अभियुक्त के कब्जे 11 पव्वे अंग्रेजी व 40 पव्वे देशी शराब किये बरामद”
“श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार नये साल में नागर निकाय निर्वाचन-25 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालन में रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखते हुये, आज दिनांक 09.01.2025 को अवैध शराब बिक्री/तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा विष्णुलोक तिराहा से अभियुक्त तुषार पुत्र स्व0 सुरेन्द्र वर्मा नि0 मौहल्ला रामलोका टिका मु0नगर उ0प्र0 हाल साँईधाम कालोनी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से 11 पव्वे अंग्रेजी शराब 8PM मार्का व 40 पव्वे देशी शराब अंगूर मार्का कुल 51 पव्वो की बरामदगी की गयी । गिरफ्तार अभि0 तुषार के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 22/25 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।”
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- तुषार पुत्र स्व0 सुरेन्द्र वर्मा नि0 मौहल्ला रामलोका टिका मु0नगर उ0प्र0 हाल साँईधाम कालोनी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
*बरामदगी-
1- कुल 11पव्वे अंग्रेजी व 40 पव्वे देशी शराब कुल 51 पव्वे
पुलिस टीम-
1. हे0का0 291 विमल सिंह, कोतवाली रानीपुर
2. का0 221 अमित चौधरी, कोतवाली रानीपुर