रानीपुर पुलिस ने फिर दबोचा 01 वारण्टी”
कमल कुमार (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार उत्तराखंड
प्लानेट न्यूज इंडिया
कोतवाली रानीपुर
जनपद हरिद्वार
दिनांक 10.01.2025
“रानीपुर पुलिस ने फिर दबोचा 01 वारण्टी”
“श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार नये साल में नागर निकाय निर्वाचन-25 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 10.01.2025 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा पुनः मा0 न्यायालय से प्राप्त 01 वारण्टी 1- नदीम अहमद पुत्र बशीर अहमद नि0 ग्राम सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर हरिद्वार सम्बन्धित वाद सं0 42/24 धारा- 138 NI Act को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।”
गिरफ्तार वारण्टी-
1- नदीम अहमद पुत्र बशीर अहमद नि0 ग्राम सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर हरिद्वार
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
2. हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर