झारखंड में बड़ी ठंड, स्कूल के समय में परिवर्तन करने की मांग, जमशेदपुर अभिभावक संघ मिले उपायुक्त से
जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व मे अभिभावक संघ का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को उपयुक्त से मिलकर बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तन करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर का न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे जा चुका है. पूरा झारखंड कनकनी की चपेट में है. वही आने वाले दिनों में शीत लहरी की चलने की संभावना भी है.इसे ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 5 के विद्यार्थियों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक,कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक करने की मांग की है.