टाटा स्टील फाउंडेशन ने पीवीजीटी समुदायों के साथ मनाया नव वर्ष
जमशेदपुर टाटा स्टील फाउंडेशन ने शुक्रवार को सुकिंदा क्षेत्र के मकड़िया समुदायों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया. पीवीजीटी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) के अंतर्गत आने वाले कलारगियता गांव में केक कटिंग समारोह आयोजित किया. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, गांव के 200 से अधिक आदिवासीयों, जिनमे 100 बच्चे शामिल थे. टाटा स्टील के फेरो ऑलयाज एंड मिनिरल्स डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंचार्ज पंकज सतीजा, चीफ ऑफ़ माइंस शंभू नाथ झा,हेड ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन प्रमोद कुमार और अन्य अधिकारियों ने इसको खास बनाया.