टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन भव्य रूप से मनाया रतन टाटा साहब का जन्मदिन

शनिवार को रतन टाटा के जन्म दिवस टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारीयों, प्रबंधन के वरीय अधिकारियों, कमेटी मेंबर, स्कूली बच्चों समेत महिलाओं ने स्वर्गीय रतन टाटा साहब चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी,ईआर हेड सोमनिक राय, एडमिन हेड वी एन सिंह, जी एम राजीव बंसल, डॉ संजय कुमार आदि उपस्थित थे.