मुंबई- फिल्मकार जलज ने देश की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सिने स्टार रजामुराद, निर्भीक, निडर व साहसी पत्रकार रवीश कुमार, फिल्मकार मनोज अग्रवाल, डॉ.वी.बी.धुरिया, राकेश जेर, एन.कुमार, अंकुर जी, जे.पी.कृष्णा, दीपक पचोर जी, शेख शकील हैदर, गिरजा शंकर अग्रवाल, रीता बिस्वास, आशा यादव आदि को “एकता अवार्ड” प्रदान किया गया।” गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – “78 वें स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर “जलज एण्ड प्रिया क्रियेशंस” और “जलज बॉलीवुड एकेडमी एण्ड फिल्म मेकिंग स्टूडियो” द्वारा बॉलीवुड सहित देश की अन्य क्षेत्रों की हस्तियों को “एकता अवार्ड” द्वारा सम्मानित किया गया है। “प्रेम,एकता एवम् भाईचारा बना रहे और हम सब मिलकर साथ रहें,यही इस “अवार्ड” का उद्देश्य है और फिल्मकार जलज जी का सपना भी।” रवीश कुमार जी,मनोज अग्रवाल, रजामुराद, बीरसिंह, डॉ.वी.बी.धुरिया, राकेश जेर, एन.कुमार, अंकुर जी, जे.पी.कृष्णा, दीपक पचोर जी, शेख शकील हैदर, ज़बीर खान, रुखसाना शेख, रीता बिस्वास, आशा यादव, राज चौबे, पायल नैब, गिरजा शंकर अग्रवाल, डॉ.आर.के.शुक्ल, अजीत विनायक भालेराव, मित्रपाल शिशौदिया, मो.जहाँगीर, डॉ.जय संजय रामटेके, डॉ.अमीन, अंजनि श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज, श्याम मोहन गुप्ता, मोनिका श्रीवास्तव, साक्षी, डॉ.अहमद खान, रेहान खान, किशोर श्रीवास्तव, तूलिका सेठ, हेमा चुग, अबू खान, परमजीत कौर, जसप्रीति कौर आदि देश की 251 हस्तियाँ सम्मानित की गयीं हैं।

मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई