एसएसपी बरेली की बड़ी कार्यवाही- रिश्वत प्रकरण में फरार इंस्पेक्टर के करीबी पांच पुलिसकर्मी निलंबित, दरोगा,सिपाही लाइन हाजिर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली ।स्मैक तस्करों से सात लाख रुपये लेकर उन्हें छोड़ने के प्रकरण में एसएसपी बरेली ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक के खास तीन हेड कांस्टेबल और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने यह कार्रवाई करते हुए एक दरोगा व एक सिपाही को लाइन हाजिर भी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर रामसेवक अपने चुनिंदा सिपाहियों के दम पर थाने में वसूली कर रहा था। जिसकी पोल खुलने के बाद वह फरार हो गया है। उसके बिस्तर के नीचे से नौ लाख 85 हजार रुपया बरामद किए गए। दूसरे दिन एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने थाने जाकर रामसेवक के करीबी पुलिसकर्मियों की कुंडली जुटाई।
मोबाइल सर्विलांस और अन्य तरीके से इस घटनाक्रम में शामिल रहे स्टाफ का पता किया गया। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात फरीदपुर थाने के मुख्य आरक्षी रिजवान, नीरज, अहसान, आरक्षी सौरभ कुमार व कृष्णा कुमार को निलंबित कर दिया। जबकि दरोगा जावेद अली और आरक्षी अतुल वर्मा की भूमिका संदिग्ध मिलने पर इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। सर्विलांस व अन्य स्रोत से जांच अब भी जारी है, कुछ और पुलिसकर्मी दोषी मिले तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
फरीदपुर प्रकरण में इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम व अन्य धाराओं में रिपोर्ट सीओ फरीदपुर गौरव सिंह की ओर से दर्ज कराई गई थी। इसलिए सीओ फरीदपुर ने खुद ही इस मामले में विवेचना किसी अन्य सक्षम अधिकारी से कराने का अनुरोध किया था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई