
बिहार में मिला इंटरनेशनल भिखारी! झोले में मिली नेपाल, कतर, भूटान, बांग्लादेश की करेंसी
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भिखारी के पास से कई देश की करेंसी मिली है. वहीं हड़कंप तब मच गया जब भिखारी को बांग्लादेशी बताया गया. हालांकि पुलिस की जांच में पता चला की भिखारी दिल्ली के साउथ इलाके का रहने वाला है उसका नाम कन्हैयालाल है. दरअसल चांदनी चौक के पास बांग्लादेशी नागरिक होने के शक में साधु के वेश में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को शनिवार की शाम सामाजिक संगठन ने पकड़ लिया था. बांग्लादेशी समझकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. जब पुलिस ने साधु की तलाशी ली तो उसके पास से कतर, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश समेत समेत कई देश की करेंसी बरामद हुई.वहीं नगर एएसपी भानुप्रताप सिंह ने बताया साधु की जांच की गई. जांच में पता चला कि वह भारतीय नागरिक है साथ ही दक्षिणी दिल्ली का निवासी है. उन्होंने बताया कि भीख मांगने के दौरान वह मुजफ्फरपुर चला आया था. उसके पास से कई दूसरे देशों की करेंसी मिली है, पुलिस ने ये भी कहा कि भिखारी के बांग्लादेशी होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.
Anand Mohan Jha
Planet News
Author: planetnewsindia
8006478914