
TRE 3 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग
राजधानी पटना में सोमवार (12 अगस्त) को बीपीएससी कार्यालय के बाहर टीआरई 3 (TRE 3) के शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. ये सभी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. शिक्षक अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही रिजल्ट से पहले काउंसलिंग की भी मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि डोमिसाइल नीति फिर से लागू की जाए.अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए सैकड़ों की संख्या में निकले शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले ही पुलिस ने रोक दिया. हालांकि जब कुछ अभ्यर्थी नहीं रुके और वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो लाठीचार्ज करते हुए रोका गया. बता दें कि बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएससी की ओर से अब परीक्षा ली जा रही है. इसलिए छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे.
Anand Mohan Jha
Planet News
Author: planetnewsindia
8006478914