
जरवल/बहराइच, नगर पंचायत जरवल के बाजार में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान के सामने बेंच लगाकर उस पर अपनी दुकान का सामान लगा रहे हैं। इससे पटरी पर कब्जा हो जा रहा है। अतिक्रमण से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
जरवल नगर पंचायत के घोसियाना रोड के अलावा सभी बाजार की सड़क की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा प्रतिदिन अपनी-अपनी दुकान के सामने बेंच लगा अपनी अपनी दुकानों का सामान रख देते हैं। उसके आगे भी लोगो द्वारा दुकानें लगाई जाती हैं, जिससे काफी अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न है अतिक्रमण के कारण लोगों का आना-जाना दुश्वार रहता है।
अतिक्रमण के बारे में कई बार अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव ने डुग्गी पिटवाकर एवं माइक से अलाउंस भी करवाया है। लेकिन दुकान दार नहीं मान रहे हैं बाजार में भीषण अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव ने बताया कि यदि दो दिन के अंदर दुकानदारों ने अतिक्रमण न हटाया तो अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया जाएगा और जो सामान रोड पर मिलेगा उसके ऊपर भारी जुर्माना किया जाएगा।
अंकुर मिश्र
Author: planetnewsindia
8006478914