गोंडा 8 अगस्त को विशंभर पुर के जितेंद्र पासवान की हुई थी हत्या आज दर्ज हुआ फिर प्रशासन बहुत तेज एक्शन में दिख रहा है।
8 अगस्त को लापता हुए जितेंद्र पासवान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला व उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। जितेंद्र का शव शनिवार की देर शाम धानेपुर कस्बे के पीछे बुल्का माई थान के समीप गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। मामले में मृतक के पिता ने महिला व उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। जबकि दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।
धानेपुर थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव का रहने वाला जितेंद्र पासवान (30) 8 अगस्त को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन रास्ते से ही वह लापता हो गया था। 9 अगस्त को उसके पिता राधेश्याम ने धानेपुर थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस जितेंद्र की तलाश में जुटी थी। शनिवार की देर शाम जितेंद्र का शव धानेपुर कस्बे के पीछे बुल्का माई थान के करीब गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। शव के आधे से अधिक हिस्से को जानवर अपना निवाला बना चुके थे।
पुलिस का मानना था कि उसकी हत्या 8 अगस्त को ही हुई होगी और हत्यारों ने शव को छिपाने की नीयत से उसे गन्ने के खेत में फेंक दिया होगा। सुनसान जगह होने के कारण जानवरों ने उसे अपना निवाला बना लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मामले में मृतक के पिता राधेश्याम की तरफ से एक महिला व उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि राधेश्याम की तहरीर पर विशंभरपुर गांव की रहने वाली पुष्पा, उसके पति कौशल चौहान समेत जनकराम व ख्वाजाजोत गांव के शोभा राम मौर्या और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
अंकुर मिश्र