फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली। फेसबुक पर बरेली क्षेत्र की तहसील नवाबगंज के योगेंद्र ने मुस्लिमों के धार्मिक स्थल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर की। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। जमात रजा ए मुस्तफा से जुड़े मोइन खान ने बताया कि इस मामले की शिकायत हमने एसएसपी बरेली से की है , जिसके बाद पुलिस ने योगेंद्र पर नये कानून के मुताबिक धारा 299 के तहत केस दर्ज कर लिया है और रात में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली के  नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम बरौर निवासी योगेंद्र गंगवार ने आज अपने फेसबुक अकाउंट से इस्लाम और मुसलमानों को अपमानित करने के उद्देश्य से एक पोस्ट अपलोड की। जिसमें एक जानवर का फोटो लगाकर इस्लाम के पवित्र स्थल काबा के ऊपर लगाया। इससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह आला हज़रत जमात रज़ा ए मुस्तफा के मुख्यालय पर इस पोस्ट को भेज कर कारवाई कराने की मांग की। दरगाह ताजुशरिया के मीडिया प्रभारी मोइन खान ने बताया कि एसएसपी के PRO से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

 

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई