लेखपाल नहीं नाप रहे चकरोड पीडित ने की एसडीएम से शिकायत

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव दिनावली के एक किसान ने लेखपाल पर चकरोड को ठीक प्रकार न नापने का अरोप लगाते हुए एसडीमए से शिकायत की है।
सोमवार को अपनी शिकायत में पीडिता श्रीमती अशर्फी देवी पत्नी महेन्द्र प्रताप ने कहा है कि उसकी ज मीन गांव दिनावली में खसरा संख्या 532 का चकरोड मौके पर गलत पड़ा हुआ है।तथा नक्शा के मुताबिक नहीं है, पीडिता ने शिकायत में कहा है कि उसका खसरा संख्या-506 से शमशान भूमि तक जिसमें आधा मौके पर चकरोड पडा है। पीडिता ने शिकायत में कहा है कि लेखपाल से कई बार चकरोड नापने को कहा है मगर लेखपाल द्वारा विपक्षी लोगों  से सांठ-गांठ कर चकरोड को नहीं नापा गया है। पीडिता ने कहा है कि पूर्व में भी वह चकरोड को नापने के लिए कई बार शिकायत की है, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। पीडिता ने एसडीएम से चकरोड की सही माप कराने की मांग की है।
Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई