Planet News India

Latest News in Hindi

संचारी रोग के प्रति एसडीएम ने जागरूक करने हेतु की अपील

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें संचारी रोगों से बचने के उपाय बताए।
सोमवार को एसडीएम ने अपील की कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल बनाने के लिए अपने घर के आस-पास गन्दगी एवं कूडा, कचरा, गंदा पानी इकट्ठा न होने दें जिससे मच्छर पैदा हो एवं कूलर, फ्रिज की नियमित सफाई करें। एवं मच्छररोधी कॉइल इत्यादि का उपयोग कर अपने परिवार को गम्भीर बीमारियों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार इत्यादि) से सुरक्षित रख सकें। उन्होंने अपील की कि सभी अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को 11 लाइलाज तथा जानलेवा बीमारियां जैसे टीबी, काली खांसी, गलघोटू, टिटनेश, पोलियो, पीलिया, दस्त, निमोनिया, हेपेटाईटिस बी, खसरा एवं रूबेला से बचाव हेतु सम्पूर्ण टीकाकरण अवश्य करायें। इन बीमारियों के टीके सरकार द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्रत्येक गांव में निःशुल्क लगाये जाते हैं। उन्होंने टीकाकरण के प्रति उदासीन रहने तथा मना करने वाले परिवारों से पुनः अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण कराकर ग्यारह जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखें। उन्होंने सभी लोगों के परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *