शांति व सौहार्द के साथ मनायें त्यौहार निकालें कांबडयात्रा-तहसीलदार

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

ईद-उल-जुहा व कांवडयात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सासनी कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में तहसीलदार नीरज कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाइचारा का पर्व है। सभी लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी।
मंगलवार को कोतवाली में पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक करके ईद का पर्व शांति व सद्भाव से मनाने का आह्नान किया। वहीं कांवडयात्रा के निकलने पर कांबडियों के सहयोग की अपील की। तहसीलदार ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर ईद-उल-जुहा मनायें तथा कांबड यात्रा का स्वागत और सम्मान करें। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। तो कांवडयात्रा शांति शौहार्द का प्रतीक है। यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें। बैठक में चर्चा की गई कि सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे। लोगों से ईद पर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, क्राइम प्रभारी जोगिंदर सिंह, एसआई राम तीरथ, राजेश कुमार यादव, के अलावा विष्णु उर्फ बंटी प्रधान, इंद्रजीत सिह, जगदीश प्रसाद, अवतार सिंह, पप्पू सिंह, भोले ढाबा, इंडियन ढाबा, बाबा ढाबा, श्रीकृष्ण कोल्ड, संचालक एवं कोतवाली के पुलिस स्टाफ और कर्मचारी मौजूद थे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS